Sun. Apr 27th, 2025

पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले उमड़ने लगी इको पार्क में भीड़

थानो वन रेंज में बनाया इको पार्क बच्चों से लेकर बुजुर्गों को लुभा रहा है। पर्यटन सीजन से पहले ही पार्क में स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है। बच्चे पार्क में मस्ती कर रहे हैं। थानो चौक से कुछ दूरी पर थानो-भोगपुर मार्ग पर वन विभाग ने 25 बीघा भूमि पर इको पार्क को तैयार किया है। जिसमें ट्रैकिंग रूट, बच्चों के झूले, तार-जाल में कई तरह के पत्थर भरकर वन्य जीवों के मॉडल बनाए हैं। वॉक के लिए ट्रैकिंग रूट बनाए गए हैं। पार्क में तालाब का निर्माण भी कराया गया है। जिसमें कई तरह की मछलियां हैं। इको पार्क की चहारदीवारी कर पार्क में शौचालय भी बनाए गए हैं। वहीं एक वॉच टावर का निर्माण भी कराया गया है।जंगल से सटे इस पार्क में बच्चों से लेकर बुजुर्ग आनंद उठा रहे हैं। फिलहाल पार्क में जाने के लिए कोई शुल्क है। रविवार और अन्य छुट्टियों के दिनों में यहां काफी भीड़ उमड़ रही है। स्थानीय निवासी महीपाल कृषाली ने बताया कि पार्क से स्थानीय लोगों खासकर बच्चों को काफी लाभ मिल रहा है। सभी उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर इको पार्क विकसित किया है। इन दिनों काफी संख्या में पर्यटक और आसपास के लोग आ रहे हैं। इस पार्क को पिकनिक स्पॉट के तौर पर विकसित करने की योजना भी है। – एनएल डोभाल, रेंजर थानो वन रेंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *