Fri. Nov 1st, 2024

बयेड़ी पेयजल पंपिंग योजना का नये सिरे से बनेगा टैंक

रानीखेत (अल्मोड़ा) बयेड़ी पेयजल पंपिंग योजना के जल संग्रहण टैंक निर्माण में अनियमितता की शिकायत के बाद बृहस्पतिवार को जल निगम रानीखेत की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई खामियां पाए जाने पर ठेकेदार को टैंक तुड़वाकर मानक के अनुरूप नये सिरे से टैंक बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ताड़ीखेत ब्लॉक के 14 ग्राम पंचायत के 38 गांवों के लिए 17.26 करोड़ रुपये की लागत से बन रही बयेड़ी पेयजल पंपिंग योजना में अनियमितता को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन सहित जल निगम के ईई से जांच की मांग की थी। बृहस्पतिवार को जल निगम के एई भारत सिंह रावत टीम के साथ जल संग्रहण टैंक की जांच को लेकर हिड़ाम पहुंचे। टीम ने पाया कि टैंक निर्माण में मानक के उलट गुणवत्ताविहीन सीमेंट का प्रयोग किया गया है। वहीं, टैंक बनाने के लिए लोहे की प्लेटों के बजाय टिन की चादर का उपयोग किया गया है। जिसके बाद एई ने टैंक तुड़वाकर मानक के अनुसार बनाने के साथ ही टैंकों का मापन व भुगतान रोकने के निर्देश दिए। वहां पर पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख प्रेम सिंह अधिकारी, पूरन चंद्र पांडेय, हिड़ाम के प्रधान लच्छीराम, बयेड़ी की प्रधान लीला देवी, ऊंणी की प्रधान सुनीता देवी, मुसोली की प्रधान सुमन फर्त्याल, सौला की प्रधान मंजू देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *