Sun. Nov 24th, 2024

राशिद खान वापसी के लिए तैयार आयरलैंड के खिलाफ कप्तानी करेंगे, IPL भी खेलेंगे; वनडे वर्ल्ड कप में हुए थे इंजर्ड

अफगानिस्तान के टी-20 कप्तान राशिद खान इंजरी से रिकवरी करने के बाद वापसी के लिए तैयार हैं। वह आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे। सीरीज का पहला मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा।

लेग स्पिन ऑलराउंडर राशिद पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान इंजर्ड हो गए थे। टूर्नामेंट के बाद उन्होंने सर्जरी कराई, जिस कारण वह 3 महीने तक क्रिकेट नहीं खेल सके। अब वह आयरलैंड के खिलाफ कप्तानी करेंगे और IPL भी खेलेंगे।

राशिद बोले- पिछले 3 महीने मुश्किल में बीते
राशिद खान ने VDO को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘देश के लिए अगली सीरीज (आयरलैंड के खिलाफ टी-20) में खेलने का प्लान है। पिछले 2 दिनों से ट्रेनिंग ठीक रही, मुझे ज्यादा दिक्कत नहीं आई। उम्मीद है कि जल्द ही नेशनल टीम की जर्सी पहनकर मैदान में उतरूंगा।

रिहैब के दौरान पिछले 3 महीने मुश्किल रहे। रिकवर करने में उम्मीद से ज्यादा टाइम लग गया। मैं पिछले 7-8 महीने से पीठ में दर्द से जूझ रहा हूं। डॉक्टर्स ने मुझे वर्ल्ड कप से पहले ही सर्जरी कराने की सलाह दी थी, लेकिन इतने अहम टूर्नामेंट से पहले सर्जरी कराना मतलब टूर्नामेंट नहीं खेल पाना। मैंने सर्जरी टाली और टूर्नामेंट खेला।

सर्जरी के बाद अब मुझे अच्छा लग रहा है। रिकवरी बहुत धीरे-धीरे हुई, लेकिन अब मेरा फोकस फील्ड पर वापसी कर अपने देश को खुशी पहुंचाना है। वापसी के बाद फॉर्म वापस पाना भी एक चुनौती रहेगी।’

टी-20 वर्ल्ड कप तक सभी मैच जरूरी
राशिद ने कहा, ‘टी-20 वर्ल्ड कप से पहले तक सभी मैच खेलना जरूरी है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से भी हम टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर रहे हैं। टीम का फोकस बड़े इवेंट के लिए पूरी तरह तैयार रहने पर है।

अगले 2 महीने टीम के रूप में हमारे लिए बेहद जरूरी हैं। टूर्नामेंट से पहले आयरलैंड के खिलाफ ही हम आखिरी मुकाबले खेलेंगे। मुझे IPL में भी खेलने का फायदा मिलेगा। अच्छी बात यह है कि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी IPL खेलेंगे, इसलिए उनकी भी तैयार होगी। जो खिलाड़ी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं, उनसे भी हम लगातार बात करते रहेंगे।’राशिद खान ने वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

आयरलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे आज
अफगानिस्तान की टीम इस वक्त आयरलैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेल रही है। एकमात्र टेस्ट आयरलैंड ने जीता। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के नाम रहा। वहीं दूसरा मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा हो गया। तीसरा वनडे आज शारजाह में भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के 3 मुकाबले 15, 17 और 18 मार्च को खेले जाएंगे।

IPL भी खेलेंगे राशिद
इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के साथ राशिद के IPL में शामिल होने के दरवाजे भी खुल गए। राशिद टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं। उनकी टीम 2022 में टूर्नामेंट में शामिल हुई और पहले ही सीजन में चैंपियन बनी। 2023 में भी टीम ने फाइनल में जगह बनाई, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ गया।गुजरात ने शुरुआती 2 सीजन हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेले। अब हार्दिक मुंबई इंडियंस में पहुंच चुके हैं। इसलिए गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। राशिद खान दोनों सीजन टीम के उप कप्तान रहे, वह इस बार भी गुजरात के उप कप्तान रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed