Wed. Apr 30th, 2025

विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक उम्र के 1212 मतदाता

विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कुमकुम जोशी की ओर से बृहस्पतिवार को विधानसभा क्षेत्र राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कुमकुम जोशी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 179 मतदान केंद्र हैं, जिन्हें 14 सेक्टरों में विभाजित किया है। 14 सेक्टरों को दो जोन में विभाजित किया है। विधानसभा की निर्वाचक नामावली में 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1212 है। जबकि 1076 दिव्यांग मतदाता है। 85 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से जो मतदान स्थल तक आने में असमर्थ उन्हें घर पाकर जाकर रही वोट डलवाए जाएंगे। भाजपा की ओर से पंकज गुप्ता ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी को सुझाव दिया कि विधानसभा क्षेत्र में 43 ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां पेयजल व्यवस्था ठीक नहीं है। जिस मतदाता केंद्र में मतदाताओं की संख्या अधिक रहती है वहां धूप आदि से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था नहीं हो पाती है। शहर क्षेत्र में दो मतदान केंद्रों को आमने-सामने बनाए जाने के प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई है। प्रतिनिधियों का कहना है कि ऐसी स्थिति में विवाद की संभावना बनी रहेगी। वहीं प्रतिनिधियों ने कहा कि इनमें से एक मतदान केंद्र धार्मिक स्थल की परिसीमा में है, जो कि नियमानुसार उचित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *