श्रम कार्ड बनाने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़
लोहाघाट (चंपावत)। श्रम विभाग की ओर से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों को मिलने वाली सुविधाओं को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग श्रम कार्ड बनाने में लगे हुए हैं। श्रम कार्ड बनने के बाद श्रमिकों को सरकार की ओर से तमाम सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। श्रम कार्ड बनाने के लिए सीएससी सेंटरों पर भीड़ लगी हुई है। सीएससी संचालक हरीश कुमार ने बताया कि श्रम कार्ड बनाने के लिए प्रतिदिन कई लोग सेंटर पर पहुंच रहे हैं। श्रम कार्ड बनाने आए कुंदन सिंह, हरीश कापड़ी, दीपा, गीता, पुष्पा, रवेती, प्रियंता, मदन राम, दिवान राम, चंचल सिंह आदि का कहना है कि सरकार मजदूरों को राहत दे रही है।