हिमाचल में आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजना के तहत मिलेगा फ्री इलाज, इस तरीके से करें तुरंत अप्लाई
हमीरपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ आर के अग्निहोत्री द्वारा सभी आयुष्मान भारत व हिम केयर के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों से आग्रह किया है की जो लाभार्थी किसी कारणवश अपना कार्ड नहीं बनवा पायें हैं वे अपने कार्ड शीघ्र बनवा लें ताकि अस्पताल में दाखिल होने पर वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनायों आयुष्मान भारत व हिमकेयर के अंतर्गत अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। इन योजनाओं में विभिन्न प्रकार की आम व गंभीर बिमारियों को शामिल किया गया है।
जिन लोगों के कार्ड की वैधता समाप्त हो चुकी है या किसी कारण वश कार्ड रद हो चुका है वे अपने कार्ड का नवीनीकरण शीघ्र करवा लें क्योंकि लोकसभा के चुनाव के चलते आचार संहिता में कार्ड नहीं बनाए जाएंगे जिससे लाभार्थियों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) में लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना होगा। जिसके बाद आगे के स्टेप फॉलो कर आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है
हिमेकयर योजना (Himcare Yojana) में आवेदन के लिए वेबसाइट https://www.hpsbys.in/ पर जाना होगा। जिसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर आपको “ऑनलाइन हिम केयर एनरोलमेंट” का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें और स्टेप फॉलो कर आवेदन करें।