Mon. Apr 28th, 2025

573 वाहनों में घूमेंगे, जोनल, सेक्टर और निगरानी दस्ते

रुद्रपुर। जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। जिले भर में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों समेत निगरानी और उड़न दस्तों के लिए करीब 573 टैक्सी वाहनों को अधिग्रहीत किया गया है। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के अनुसार रुद्रपुर के एआरटीओ क्षेत्र में आने वाले रुद्रपुर, गदरपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा विधानसभा क्षेत्रों के जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटाें के अलावा निगरानी और उड़न दस्तों के अधिकारियों के लिए 423 टैक्सी वाहनों का अधिग्रहण किया हैं। इसके अलावा काशीपुर, बाजपुर और जसपुर विधानसभा के लिए 150 टैक्सी वाहन अधिग्रहीत किए गए हैं। इनमें पर्यवेक्षकों के लिए 12 इनोवा कार के अलावा 32 अर्टिका और कई बोलरों शामिल हैं। एआरटीओ निखिल शर्मा ने बताया कि जरूरत के हिसाब से अधिग्रहीत वाहनों को बुलाया जाएगा। अगर किसी भी वाहन स्वामी ने अधिग्रहण के आदेश की अवहेलना की तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी और तत्काल ही परमिट निरस्तीकरण की कार्यवाही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *