Fri. Nov 22nd, 2024

MP में 2 रुपए कम हुए पेट्रोल-डीजल के रेट भोपाल में एक लीटर पेट्रोल अब 106.31 रु. में; इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर में भी रेट घटे

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम प्रति लीटर 2 रुपए कम कर दिए हैं। शुक्रवार सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू हो गईं। मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल नए रेट पर मिलने लगा है। भोपाल में अब एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 91.70 रुपए में मिल रहा है। दूरी के हिसाब से 20-30 पैसे कम-ज्यादा भी हैं।

प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 106 से 107 रुपए और डीजल 91 से 92 रुपए प्रति लीटर में मिलने लगा है। बुरहानपुर, शहडोल, अनूपपुर और अशोकनगर में पेट्रोल सबसे महंगा है। यहां पेट्रोल 109 रुपए लीटर से ज्यादा का है। हालांकि, पहले पेट्रोल 111 रुपए प्रति लीटर तक मिल रहा था। वहीं, सतना, श्योपुरकलां, रीवा, बुरहानपुर, शहडोल, अनूपपुर और अशोकनगर में एक लीटर डीजल की कीमत 94 रुपए के पार हो गई है। गिरावट से पहले रेट 96 रुपए से अधिक थी। बता दें कि करीब 22 महीने के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट घटे हैं। इससे पहले मई 2022 में कीमतें कम हुई थीं।

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर में रेट एक जैसे
बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में रेट लगभग एक जैसे ही हैं। इंदौर में पेट्रोल की नई कीमतें 106.92 रुपए हो गई है। यहां डीजल अब 92.29 रुपए में मिलेगा। ग्वालियर में पेट्रोल 106.40 रुपए और डीजल 91.78 रुपए लीटर हो गया है। जबलपुर में पेट्रोल 106.49 रुपए और डीजल की नई कीमत 91.88 रुपए लीटर है। उज्जैन में पेट्रोल 107.10 रुपए और डीजल 92.44 रुपए लीटर मिलेगा।

दूरी के हिसाब से रेट कम-ज्यादा भी
शहरों की दूरी के हिसाब से कुछ शहरों में रेट कम-ज्यादा भी है। राजधानी भोपाल की बात करें तो कोलार रोड पर पेट्रोल का रेट 106.47 रुपए प्रति लीटर है, जबकि एमपी नगर, न्यू मार्केट, बिट्‌टन मार्केट जैसे इलाकों में यह 10 से 20 पैसे प्रति लीटर तक कम है। प्रदेश में अधिक दूरी वाले जिलों में भी रेट में थोड़ा अंतर है। इसकी वजह ट्रांसपोर्ट में आने वाला खर्च है।

पेट्रोलियम मंत्री ने सोशल मीडिया पर भी जानकारी
गुरुवार रात में पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपए कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के परिवार का हित और सुविधा उनका लक्ष्य है।

भारत में कैसे तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें?
जून 2010 तक सरकार पेट्रोल की कीमत निर्धारित करती थी और हर 15 दिन में इसे बदला जाता था। 26 जून 2010 के बाद सरकार ने पेट्रोल की कीमतों का निर्धारण ऑयल कंपनियों के ऊपर छोड़ दिया। इसी तरह अक्टूबर 2014 तक डीजल की कीमत भी सरकार निर्धारित करती थी। 19 अक्टूबर 2014 से सरकार ने ये काम भी ऑयल कंपनियों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *