NHPC में ट्रेनी इंजीनियर सहित 280 पदों पर निकली भर्ती, सलाना सैलरी 15 लाख, इंटरव्यू से सिलेक्शन
नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) की ओर से ट्रेनी ऑफिसर और ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार www.nhpcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
उम्मीदवारों के पास गेट 2023 स्कोर कार्ड के साथ पद के अनुसार संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री/ पीजी/ बीई/ बीटेक/ एमएससी/ एमटेक की डिग्री होना चाहिए।
आयु सीमा :
- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
- आयु की गिनती 26 मार्च 2024 के अनुसार की जाएगी।
सैलरी :
- चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष के ट्रेनिंग पीरियड में पे स्केल 50,000 रुपए-3%-1,60,000 (IDA) (E2) के साथ मिलेगा।
- एक साल की ट्रेनिंग के बाद समान सैलरी में इंजीनियर/अधिकारी के रूप में शामिल किया जाएगी।
- पोस्टिंग होने के बाद सलाना सैलरी 15 लाख रुपए होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
GATE-2023 के स्कोर और ग्रुप डिस्कशन/पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करियर लिंक पर क्लिक करें।
- भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- भर्ती पोर्टल पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- उसके बाद अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।
- फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।