श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के पं. ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया बदरीनाथ मार्ग स्थित संत कबीर चौरा आश्रम में आयोजित विशेष शिविर में आश्रम संचालक महंत कपिल मुनि ने अध्यात्म और योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही एनएसएस के सभी स्वयंसेवियों को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर बधाई दी। साथ ही इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक मेंदोला ने कहा कि आज के बाजारवादी दौर में प्रत्येक उपभोक्ता का जागरूक होना आवश्यक है। एक उपभोक्ता होने के नाते हमें कई अधिकार दिए गए हैं। जिनके संबंध में प्रत्येक उपभोक्ता को जानकारी होना चाहिए। डॉ. प्रीति खंडूरी ने कहा कि आज के युग में कालाबाजारी, जमाखोरी, जालसाजी जैसे कृत्य बढ़ रहे हैं। इन सभी से बचने के लिए प्रत्येक उपभोक्ता को जागरूक करें। जिससे लोग शोषण, भेदभाव और अन्य प्रकार के अनुचित प्रभाव से बच सकें है। इस मौके पर डॉ. कुमुद पांडे, अंजू, कमलेश सकलानी सहित 150 स्वयंसेवी मौजूद रहे।