Fri. Nov 22nd, 2024

गर्मी में मतदान कर्मियों को ORS दिया जाए:कलेक्टर, एसपी ने MLB कॉलेज पहुंचकर किया निरीक्षण, मतदान सामग्री वितरण-मतगणना स्थल देखे

ग्वालियर लोकसभा निर्वाचन के लिये ग्वालियर में एमएलबी कॉलेज से मतदान सामग्री का वितरण होगा। साथ ही यहीं पर EVM के स्ट्राँग रूम बनाए जाएंगे और मतगणना भी होगी। कलेक्टर रुचिका चौहान ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के साथ शुक्रवार को एमएलबी कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जाना है कि कहां से मतदान सामग्री का वितरण कराया जाएगा और मतगणना के दौरान क्या व्यवस्था रहेगी। कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान दलों को मेडीकल किट एवं ORS के पैकेट भी अनिवार्यत: उपलब्ध कराए जाएं। मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि EVM के मतगणना कक्ष एवं डाक मत पत्रों की गणना कक्ष नजदीक होना चाहिए, जिससे रिटर्निंग अधिकारी, प्रेक्षकगण तथा प्रत्याशी व उसके निर्वाचन अभिकर्ता सम्पूर्ण मतगणना पर नजर रख सकें।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने निरीक्षण के दौरान कहा है कि स्ट्राँग रूम से मतगणना कक्ष तक EVM ले जाने के लिये विधानसभा क्षेत्रवार सुरक्षित कोरीडोर तैयार करने और इस काम के लिये तैनात किए जा रहे अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिलाया जाए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत विवेक कुमार, एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल के पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *