विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के मौके पर भारतीय मानक ब्यूरो ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें ग्राम प्रधानों को उपभोक्ताओं के अधिकारों से संबंधित जानकारियां दी गई उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण अपर आयुक्त रूचि मोहन रयाल ने कहा कि ग्राम पंचायतें केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं को संचालित करती हैं। भारतीय मानक ब्यूरो गांवों के समग्र विकास के लिए गांव का विकास भारतीय मानकों के साथ कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। कहा, दुकान आदि से सामान लेते समय पक्का बिल, संबंधित उत्पादों पर आईएसआई मार्का, ज्वेलरी पर होलोग्राम आदि की जानकारी सभी लोगों को जरूर होनी चाहिए ग्राम प्रधान रानीपोखरी सुधीर रतूडी ने कहा कि दवाइयों और इंजेक्शनों में बड़ा खेल किया जा रहा है। कुछ मेडिकल स्टोर मनमाने दामों पर दवाइयां और इंजेक्शन बेच रहे हैं। जबकि इनका वास्तविक मूल्य काफी कम हैं। इन दवाइयों के प्रिंट भी वास्तविक मूल्य से अधिक रखे गए हैं। कहा कि सरकारी ही नही बल्कि प्राइवेट डॉक्टर भी अपनी पसंद के मेडिकल स्टोर पर मरीजों को भेज रहे हैं। जिस पर अंकुश लगाया जान चाहिए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को भी सम्मानित किया गया। भोगपुर ग्राम प्रधान संजीव नेगी आदि उपस्थित रहे।