Mon. Nov 25th, 2024

छात्र-छात्राओं को सिखाए सफल उद्यमी बनने के गुर

लोहाघाट (चंपावत)। राजकीय पीजी कॉलेज लोहाघाट में देव भूमि उद्यमिता केंद्र की ओर से छात्र-छात्राओं की 12 दिनी कार्यशाला जारी है। कार्यशाला के सातवें दिन छात्र-छात्राओं को सफल उद्यमी बनने की जानकारी दी गई। शुक्रवार को प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में नोडल अधिकारी डॉ. अर्चना त्रिपाठी और डॉ. प्रकाश लखेड़ा की देखरेख में चल रही कार्यशाला में मुख्य वक्ता रिटायर्ड बैंक अधिकारी जनार्दन चिल्कोटी ने बाजार, संप्रेषण, बैंक ऋण, सिविल स्कोर और समय प्रबंधन पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपनी क्षमता की पहचान होना जरूरी है। ग्रामीण उद्यमिता, दृढ़ता और मेहनत के आगे मानक भी फेल हो जाते हैं। चिल्कोटी ने कहा कि समय की महत्ता को युवाओं को समझाना बहुत आवश्यक है जो युवा समय की कद्र करते हैं वो अन्य लोगों की अपेक्षा अधिक सफल होते है। इस दौरान डॉ. मनोज कुमार, रमेश पंत, डॉ. मनोज कुमार, रजनी परवल, ऋतिक पांडेय, अनुष्का चतुर्वेदी, कंचन नरियाल, प्रियंका पांडे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *