पांच दिन मौसम ड्राई रहने की संभावना, फिर बढ़ेगा तापमान
सीकर हल्के बादलों की आवाजाही के बीच आज सीकर में रात के तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। सीकर में रात का तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो सीकर में चार-पांच दिन मौसम ड्राई रहने का अनुमान है।
बात करें यदि आज के तापमान की तो सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया था।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम ड्राई रहने का अनुमान है। आगामी दो दिन तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।