रूचि और क्षमता के अनुसार करें कॅरिअर निर्धारण
अल्मोड़ा। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जीजीआईसी अल्मोड़ा में आयोजित कॅरिअर गाइडेंस कार्यक्रम में छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की जानकारी दी गई। विषय विशेषज्ञों ने कहा कि छात्राएं रूचि और क्षमता के अनुसार ही कॅरिअर का निर्धारण करें। उन्होंने इंजीनियरिंग, मेडिकल, पैरा मेडिकल, बैंकिंग, रेलवे, सेना समेत अन्य क्षेत्रों में कॅरिअर बनाने के लिए छात्राओं का मार्गदर्शन किया। अजीम प्रेम जी फाउंडेशन की मुक्ता साह और रवि उप्रेती ने इंटर के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। हस्तशिल्प कालीन प्रशिक्षण अधिकारी कनिष्क सिसौदिया ने हस्तशिल्प से संंबंधित जानकारी दी। प्रधानाचार्या सुधा उप्रेती ने सभी का आभार जताया। संचालन उमा तिवारी ने किया। वहां रेनू जोशी, विजया पंत, संगीता, इंदू पवार, तोषी टम्टा, प्रतिभा पांडे, कमला शर्मा, वीना रानी मौजूद थीं।