विज्ञान केंद्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा
चंपावत। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 55.53 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले चंपावत साइंस केंद्र का भूमि पूजन और शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया। इसके अलावा उन्होंने 20.81 लाख रुपये की लागत से नशा मुक्ति केंद्र लागत का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान केंद्र हमारे आदर्श चंपावत के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और आदर्श चंपावत बनाने की ओर हमने एक कदम और बढ़ा दिया है। शुक्रवार को सीएम ने यूकॉस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम का सीएम आवास से वर्चुअल शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विज्ञान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट राज्य बने इसके लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि चंपावत का विज्ञान केंद्र राज्य में देहरादून, अल्मोड़ा के बाद तीसरा विज्ञान केंद्र होने जा रहा है। देश की 5वीं साइंस सिटी देहरादून में बनने जा रही है। यूकॉस्ट राज्य के 95 विकास खंडों में स्टेम लैब को स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। प्रथम चरण में राज्य के सीमांत जनपदों समेत देहरादून में यूकॉस्ट ने विकासखंडो में स्टेम लैब स्थापित कर दी है। अगले चरण में स्टेम लैब प्रदेश के सभी ब्लाकों में स्थापित किए जाएगे। बजट सत्र में राज्य के सभी जिलों में विज्ञान केंद्र बनाने के लिए बजट आवंटित किया गया है। उन्होंने यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत और उनकी टीम की सराहना की।