सीमाओं पर पुलिस पहरा, बिना जांच के नहीं गुजरेंगे वाहन
रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमे ने कमर कस ली है। जिले और राज्य की सीमाओं पर पुलिस का सख्त पहरा लग गया है। अब कोई भी संदिग्ध प्रदेश में नहीं घुस सकेगा और बिना जांच के वाहन भी नहीं चलेंगे। रविवार को एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर यूपी की सीमाओं पर पुलिस टीमों ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। रुद्रपुर में रामपुर रोड, पुलभट्टा, सितारगंज में कठंगरी, सरकड़ा चौकी, बिज्टी मार्ग, नानकमत्ता में प्रतापपुर चौकी, खटीमा में पीलीभीत मार्ग, गदरपुर, बाजपुर दोराहा, काशीपुर में ठाकुरद्वारा मार्ग एवं जसपुर में यूपी को जाने वाले तमाम रास्तों पर पुलिस तैनात कर वाहन चेकिंग कर रही है। संदिग्धों के आने-जाने पर भी पूरी निगरानी बरती जाएगी। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा कि जिले में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा।