Sun. Nov 24th, 2024

सर्किट हाउस को मिली मंजूरी, 36 करोड़ से बनेगा तीन मंजिला भवन

रुद्रपुर। आचार संहिता के पूर्व रुद्रपुर में सर्किट हाउस की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 36 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस धनराशि से निर्माण इकाई पेयजल निर्माण निगम ने 15 मार्च को मंडी भवन के पीछे प्रस्तावित भूमि पर कार्य भी शुरू कर दिए। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री शूइट, वीआईपी शूइट और कांफ्रेंस हाॅल आदि बनाए जाएंगे लोकसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने के पहले जिले को बड़ी सौगात मिली है। लंबे समय से चल रही मांग चुनाव की तारीख घोषित होने से ठीक पहले पूरी हुई। कलक्ट्रेट के बगल में स्थित मंडी भवन के पीछे इसके लिए जमीन चिह्नित किया गया है। चुनाव की आचार संहिता के पूर्व शासन ने इसको मंजूरी दी है। इसके लिए लगभग 10 फीसदी धनराशि भी जारी कर दी गई है। सर्किट हाउस का भवन तीन मंजिला बनेगा। इसमें मुख्यमंत्री शूइट, वीआईपी शूइट, आधुनिक कांफ्रेंस हाल, कर्मियों के आवास आदि बनाए जाएंगे। दो साल में यह भवन बनकर तैयार होगा। इसके निर्माण का जिम्मा पेयजल निर्माण निगम को सौंपा गया। निर्माण इकाई से बीते 15 मार्च से ही आनन-फानन इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया।

रुद्रपुर में नए सर्किट हाउस की मंजूरी मिल चुकी है। इसके निर्माण का जिम्मा पेयजल निर्माण निगम को सौंपा गया है। निर्माण इकाई की तरफ से आचार संहिता लगने से पहले कार्य शुरू कर दिया गया है l – मनीष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *