Mon. Nov 25th, 2024

सीएससी में रोगियों को मिलेगी डिजिटल एक्स-रे की सुविधा

गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन ने रविवार से मैन्युअल काम शुरू कर दिया है। सीआर सिस्टम लगने के बाद डिजिटल एक्सरे होने लगेंगे। अब लोगों को एक्सरे के लिए बेड़ीनाग और 80 किमी दूर जिला मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। टीम एक कोशिश के सदस्य पिछले दो वर्षों से स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लगातार आवाज उठा रहे थे। टीम के सदस्य सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि विधायक, जिलाधिकारी और सीएमओ से अनेक बार पत्र व्यवहार और मुलाकात की गई। तीन महीने पहले अस्पताल को मशीन तो मिली लेकिन कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर के कारण यह चालू नहीं हो पाई। स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ. कुंदन कुमार, विद्युत विभाग जेई हरीश सुगड़ा ने ट्रांसफार्मर बदलने में शीघ्रता दिखाई। बावजूद इसके मशीन को संचालित नहीं किया जा सका क्योंकि ट्रांसफार्मर से मशीन तक की दूरी में जो केबल (तार ) लगा था वह दिल्ली से मंगाना पड़ा। टीम के सदस्य भूपेश पंत ने बताया कि डिजिटल एक्सरे मशीन में कुछ और उपकरणों को अभी लगाया जाना है। विद्युत विभाग के जेई हरीश सुगड़ा ने 100 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगवाने और केबल की व्यवस्था अपने व्यक्तिगत संपर्क से की। उन्होंने बताया कि मशीन को संचालित करने के लिए टीम एक कोशिश के साथ विधायक फकीर राम टम्टा, डॉ. कुंदन कुमार, डॉ. उमाकांत, एक्सरे तकनीशियन भास्कर, दीपक कोठारी और प्रभारी चिकित्साधिकारी पवन कार्की का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *