सोलर लाइट से जगमग हुआ नामिक मतदान केंद्र
पिथौरागढ़। चीन सीमा से लगे पिथौरागढ़ जिले के नामिक मतदान केंद्र को सोलर लाइट से जगमग कर दिया है। इस मतदान केंद्र में इस बार लोक सभा चुनाव में मतदान कर्मियों को प्रकाश की समुचित व्यवस्था मिलेगी। इससे मौसम खराब होने पर किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। दूरस्थ गांव नामिक तक अभी सड़क नहीं पहुंची है। इस गांव तक पहुंचने के लिए बागेश्वर जिले के शामा तक वाहन से जाना होता है। शामा से रामगंगा नदी को पार कर गोगिना गांव पहुंचकर छह किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पार करनी पड़ती है। लगभग 7,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित नामिक गांव में मौसम बदलता रहता है। अंधड़ और बारिश के चलते मौसम खराब होने पर मतदान के दौरान कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए इस बार विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र में सोलर प्लांट लगाया गया है। इससे अब यह समस्या नहीं रहेगी। पिछले दिनों निर्वाचन अधिकारियों की टीम ने मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सेक्टर ऑफिसर डॉ. पंकज जोशी ने बताया कि वैकल्पिक ऊर्जा के लिए उरेडा ने सोलर प्लांट लगा दिया है। मौसम खराब होने पर भी प्रकाश की कोई समस्या नहीं रहेगी। नामिक मतदान केंद्र में 415 मतदाता हैं। इनमें 221 पुरुष और 194 महिलाएं हैं।