Mon. Nov 25th, 2024

उप जिला अस्पताल में हर ओपीडी के बाहर लगाई जा रही डिस्पले मशीन

उप जिला अस्पताल में अब मरीजों को बार-बार चिकित्सकों के कक्ष में जाकर अपना नंबर नहीं पूछना पड़ेगा। हर ओपीडी के बाहर टोकन कॉलिंग और डिस्पले मशीन लगाई जा रही है। दो ओपीडी कक्ष के बाहर काम पूरा भी कर लिया गया है।
उप जिला अस्पताल में रोजाना करीब 600 मरीज ओपीडी में उपचार के लिए आते है। ओपीडी कक्षों के बाहर मरीजों की भीड़ लगी रहती है। वे बार-बार चिकित्सकों और कर्मचारियों से अपना नंबर पूछते हैं। इससे चिकित्सकों और मरीजों दोनों को असुविधा होती है। अब टोकन काॅलिंग और डिस्पले मशीन लग जाने से मरीज ओपीडी के बाहर आराम से बैठकर अपनी बारी आने का इंतजार कर पाएंगे। अभी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, सामान्य व बाल रोग विशेषज्ञ की ओपीडी कक्ष के बाहर मशीन लगा दी गई। मशीन में पर्चे का नंबर डिस्पले हो रहा है। इससे मरीजों को उनकी बारी आने पर नंबर कॉलिंग कर अवगत करवाया जा रहा है।

अस्पताल में ओपीडी के बाहर टोकन कॉलिंग व डिस्प्ले मशील लगाई जा रही है। दो ओपीडी कक्ष के बाहर मशीन लगाई गई है। अन्य ओपीडी के बाहर भी मशीन लगाने की योजना है। इससे मरीजों और चिकित्सकों दोनों को सुविधा मिलेगी।
डॉ. विजय सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, उप जिला अस्पताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *