छात्राओं ने पिरूल से तैयार किया सजावटी सामान
रानीखेत (अल्मोड़ा)। रानीखेत महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग की तरफ से महिला सशक्तीकरण विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने पिरूल से तैयार सजावटी सामान की प्रदर्शनी लगाई। उन्होंने कहा कि पिरूल से सजावटी सामान तैयार कर वे स्वरोजगार से जुड़ सकती हैं। सोमवार को प्रदर्शनी का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में स्वरोजगार बेहद जरूरी है। छात्राएं स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। इस दौरान छात्राओं ने पिरूल से तैयार गुलदस्ता, रोटी बॉक्स, टोकरी सहित अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो. पूजा ने कहा कि छात्राओं को पिरूल से उत्पाद तैयार करने की बारीकियां सिखाने के लिए उन्नति देवभूमि स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है। इस मौके पर डॉ. प्रसून जोशी, डॉ. निधि पांडे, डॉ. नमिता मिश्रा, डॉ. नीमा बोरा, डॉ. हिमानी नेगी सहित कई प्राध्यापक और छात्राएं मौजूद रहीं।