बगैर अनुमति रैली निकालने पर रोक

अल्मोड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने सोमवार को कलक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होते ही प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का ब्योरा जुटाना शुरू हो गया है। प्रत्याशियों को चुनावी रैली के लिए निर्वाचन आयोग की अनुमति लेनी होगी। सोमवार को कलक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिला निर्वाचन अधिकारी तोमर ने कहा कि प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर निर्वाचन आयोग की पैनी नजर है। तय गाइडलाइन के अनुसार प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को प्रचार करना होगा। कहा कि चुनावी रैली सहित अन्य प्रचार-प्रसार के लिए एआरओ की अनुमति जरूरी है। इनकी तैनाती की गई है। ऑनलाइन माध्यम से भी अनुमति के लिए आवेदन किया जा सकता है। बैठक में एसएसपी देवेंद्र पींचा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, भाजपा के आजाद खान, उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, बीएसपी के अशोक कुमार आदि मौजूद रहे