Sat. Nov 23rd, 2024

बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे कोई अधिकारी

सीकर | कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियां को लेकर कलेक्टर कमर चौधरी ने मीटिंग ली। उन्होंने ईवीएम का पूरे प्रोटोकॉल के साथ ही परिवहन करने, पोस्टल एप पर पोस्ट बैलेट द्वारा मतदान से संबंधित सभी डाटा समय पर अपडेट करने, 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग की तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी, कार्मिक अवकाश पर नहीं रहेगा। होम वोटिंग के लिए बीएलओ के माध्यम से समय पर 12 डी फॉर्म वितरित करवाया जाए। सी-विजल एप पर आने वाली शिकायतों का तत्काल निर्धारित करवाया जाए। एफएसटी, एसएसटी टीमों को सक्रिय रखते हुए सीजर की कार्यवाही करने, नाकों की स्थापना करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। सिटी एडीएम हेमराज परिडवाल ने कहा, प्रकोष्ठ प्रभारियों को विभिन्न प्रकोष्ठों में नियुक्त किये गये कार्मिकों को संबंधित प्रकोष्ठ के लिए तत्काल कार्यमुक्त करें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणजीत सिंह, सीईओ जिला परिषद नरेंद्र पुरोहित, उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक एवं मीडिया प्रभारी भागीरथ शाख आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *