Sat. Nov 23rd, 2024

महाविद्यालय में विद्यार्थियों को दिलाई नशा-मुक्ति की शपथ

धौलपुर। राजकीय महाविद्यालय में मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति व्यापक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य अर्चना भान ने छात्र-छात्राओं को नशे एवं मादक पदार्थों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए युवा पीढ़ी को इन व्यसन से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. अंजुल सिंह ने शराब, गुटखा, तंबाकू, भांग, चरस जैसे मादक पदार्थ से होने वाली बीमारियों के बारे में बताते हुए कहा कि हमें परिवार एवं समाज में शराब एवं गुटखे के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए स्वयं,परिवार एवं समाज को जागरूक करना होगा। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सोहराब शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं से नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सोनल मीणा, राखी चौधरी, देवेंद्र कश्यप, रुद्र प्रताप सहित कॉलेज की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *