युवाओं ने जानीं चाय उत्पादन की बारीकियां
अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबांज में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत प्रशिक्षुओं ने गुरुड़ाबांज स्थित चाय बागान और दोड़म स्थित धूप, मसाला उत्पादन यूनिट का भ्रमण किया। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने चाय उत्पादन, पैकेजिंग, विपणन की प्रक्रिया को जाना। दोड़म में उद्यमी घनश्याम पांडे और मनोज पाठक ने प्रशिक्षुओं को मसालों की ग्रेडिंग, निर्माण, पैकेजिंग की जानकारी दी। यहां डॉ. दीपाली कनवाल, रोशनी, उमेश, चंदन, पिंकी, नेहा, रेखा, गौरव, भूपेश, हर्षित आदि मौजूद रहे।