Fri. Nov 22nd, 2024

लोकसभा चुनाव के लिए ट्रेनिंग का दौर शुरू:भोपाल में कल सेक्टर अधिकारियों की ट्रेनिंग; कंट्रोल रूम भी बनाया

भोपाल लोकसभा चुनाव के चलते भोपाल में अधिकारी-कर्मचारियों की ट्रेनिंग का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को एमसीएमसी कमेटी की ट्रेनिंग रखी गई, जबकि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी नोडल अधिकारियों की मीटिंग ली। बुधवार को सेक्टर अधिकारियों को चुनावी ट्रेनिंग दी जाएगी।

भोपाल लोकसभा सीट के लिए कुल 2363 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इस हिसाब से मतदान और मतगणना में 500 से ज्यादा कर्मचारी अधिक तैनात किए जाएंगे। इन्हें चुनाव की हर बारीकीं बताई जाएगी। इसलिए ट्रेनिंग शेड्यूल तय किया गया है। सबसे पहले सेक्टर अधिकारियों की ट्रेनिंग होगी। उन्हें बुधवार को तीन सत्र में टीटी नगर स्थित समन्वय भवन में ट्रेनिंग दी जाएगी। सहायक नोडल अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पहले सत्र में सैद्धांतिक प्रशिक्षण होगा, जबकि दूसरे सत्र में ईवीएम हैंडस ऑन और तीसरे सत्र में प्रश्न-उत्तर किए जाएंगे।

सीहोर विधानसभा के लिए वही होगी ट्रेनिंग
भोपाल लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभाएं हैं। इनमें भोपाल जिले की नरेला, हुजूर, गोविंदपुरा, दक्षिण-पश्चम, उत्तर, मध्य और बैरसिया, जबकि सीहोर जिले की सीहोर विधानसभा शामिल हैं। सीहोर विधानसभा के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को सीहोर में ही ट्रेनिंग दी जाएगी।

कंट्रोल रूम में सुनी जाएंगी शिकायतें
लोकसभा चुनाव के चलते ही कलेक्टोरेट में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इसका टेलीफोन नंबर 0755-2730395 है। कलेक्टर सिंह ने बताया, कंट्रोल रूम में हर रोज शिकायतों की मॉनीटरिंग एवं रिपोंटिंग पंजीयन एवं अभिलेख संधारित करना, आरओएमसीसी, वीएसटीवीवी, एसएसटी सेक्टर अधिकारियों से रिपोंटिंग प्राप्त करना, चुनाव के दौरान प्रेक्षकों से प्राप्त एवं सी-विजिल शिकायतों की जांच का जिम्मा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *