11 देशों के 87 शोधार्थियों के शोधपत्रों का हुआ चयन
श्रीनगर। एनआईटी में पॉवर इंजीनियरिंग और इंटेलिजेंट सिस्टम (पीईआईएस-2024) विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 11 देशों के 554 शोधार्थी वर्चुअली जुड़े और 87 शोधार्थियों के शोधपत्रों का मौखिक प्रस्तुति के लिए चयन किया गया। सम्मेलन में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एनआईटी निदेशक प्रो. एलके अवस्थी को सॉफ्ट कंप्यूटिंग इंजीनियरिंग सोसायटी की वर्ष 2024 की मानद सदस्यता का सम्मान दिया गया। जबकि बाबू बनारसी दास विवि लखनऊ को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले संस्थान के रूप में सम्मानित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि आईआईटी रुड़की के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. मनोज मिश्र ने इंटेलिजेंट सिस्टम की मुख्य चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने डाटा की शुद्धता, पर्याप्त डाटा की उपलब्धता, फर्जी खबरों की पहचान, डाटा की सुरक्षा आदि को प्रमुख चुनौतियां बताया। सम्मेलन में चीन, जर्मनी, भारत, रूस, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त राज्य अमेरिका समेत कुल 11 देशों के शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन में यूएसए के डॉ. कल्याण के.सेन, आईआईटी रुड़की के डॉ. विशाल कुमार, आईआईटी दिल्ली के प्रो. बीके पाणिग्रही और डाॅ. जगदीश चंद बंसल आदि ने व्याख्यान दिया।