परिवहन कार्यालय में जल्द लगेंगी ई- मित्र कियोस्क, फ्री में निकलवा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रिंट
धौलपुर अब राजस्थान में भी लोगों को घर बैठे ही लाइसेंस-आरसी उपलब्ध हो सकेगी। लाइसेंस बनाने वाले और वाहन खरीदने वाले लोगों को अब एक अप्रैल से स्मार्ट आरसी और लाइसेंस के लिए 200 रुपए नहीं देने होंगे। इनकी जगह अब लोगों को ई-लाइसेंस, ई-आरसी मिलेगी।
आवेदक चाहें तो ई-मित्र प्लस मशीन से प्रिंट भी ले सकेंगे। इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मथुरा प्रसाद मीना ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से 1 अप्रैल से ई-लाइसेंस व ई-आरसी देने की सुविधा शुरू की जा रही है। इसके तहत एक अप्रैल से लाइसेंस तथा आरसी के लिए आवेदन करने वाले लोगों को स्मार्ट कार्ड नहीं मिलेगा।
आवेदकों को रजिस्टर्ड मोबाइल पर जिला परिवहन कार्यालय की ओर से लिंक भेजा जाएगा। इस लिंक को डाउनलोड कर मोबाइल में ही ई-लाइसेंस और ई-आरसी की पीडीएफ मिलेगी। ई-लाइसेंस और ई-आरसी में अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर होंगे। अभी तक लाइसेंस आरसी की फीस के साथ स्मार्ट कार्ड के 200 रुपए लिए जाते थे। विभाग की ओर से एक अप्रैल से सॉफ्टवेयर से स्मार्ट कार्ड का विकल्प हटा दिया जाएगा।
आवेदक को ई-लाइसेंस के लिए फॉर्म 7 और फॉर्म 23ए भरकर जमा करना होगा। जिला परिवहन अधिकारी देवानंद ने बताया कि धौलपुर, भरतपुर, कामां और डीग में तीन ई-मित्र कियोस्क जल्द लगा जा रही है। अभी भरतपुर, कामां, डीग और धौलपुर में रोजाना करीब 600 स्मार्ट कार्ड बनाए जाते हैं। ई-डीएल : परिवहन सेवा पोर्टल पर एप्लीकेशन नम्बर, ड्राइविंग लाइसेंस नम्बर और जन्म तिथि का विवरण भरना होगा। इसके बाद आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसके जरिए ई-डीएल की पीडीएफ प्राप्त की जा सकेगी।
ई-आरसी : वाहन पंजीयन का विवरण पोर्टल पर डालना होगा। जिसके तहत वाहन नम्बर, चेसिस नम्बर के अंतिम पांच अंक देने होंगे। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसके जरिए ई – आरसी की पीडीएफ प्राप्त की जा सकेगी। परिवहन सेवा सिटीजन पोर्टल से प्रिंटेबल पीडीएफ फॉर्मेट में ई-डीएल एवं ई आरसी को एक से अधिक बार डाउनलोड किया जा सकेगा। अब ट्रैफिक पुलिस कर्मी और परिवहन इंस्पेक्टर वाहनों की जांच में कमी मिलने पर लाइसेंस अथवा आरसी जब्त नहीं करेंगे। नए नियमों के अनुसार अब ई-लाइसेंस और ई-आरसी को सारथी और वाहन 4.0 पोर्टल पर निलंबित, निरस्त अथवा अन्य कार्रवाई की जाएगी।