प्लांट टिशू कल्चर लैब से निकली रोगमुक्त सेब व कीवी पौध की पहली खेप
उत्तरकाशी। उद्यान विभाग की नेताला स्थित प्लांट टिश्यू कल्चर लैब से सेब व कीवी पौध की पहली खेप निकल गई है। सीडलिंग विधि से तैयार इस पौध पर अब ग्राफि्टंग कराई जा रही है। उद्यान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सेब व कीवी की यह पौध पूरी तरह से रोगमुक्त है। जिसमें किसी तरह की बीमारी नहीं लगेगी। नेताला में जिला योजना से करीब 20 लाख की लागत से प्लांट टिशू कल्चर लैब तैयार की गई है। सेब की विलुप्त होती प्रजातियों के संरक्षण और रोगमुक्त मुक्त पौध तैयार करने के लिए इस लैब की स्थापना की गई। वर्ष 2022 में इस लैब की कुछ मशीनों में खराबी आने के कारण पौध तैयार करने का काम प्रभावित हुआ था। अब लंबे इंतजार बाद लैब से रोगमुक्त सेब और कीवी की पहली खेप तैयार हो गई है। जिसे डुंडा में स्थानांतरित कर ग्राफि्टंग विधि से तैयार किया जा रहा है।
मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी ने बताया कि लैब से करीब 500 सेब और 500 कीवी की रोगमुक्त पौध तैयार हुई हैं। सीडलिंग विधि से तैयार यह पौध अब ग्राफ्ट की जा रही है। बताया कि रोगमुक्त पौध पर बीमारी नहीं आती। वर्तमान में सेब और कीवी की पौध की ज्यादा मांग है। इस कारण लैब से इन्हीं को तैयार किया जा रहा है