कंप्यूटर एवं स्मार्ट मोबाइल के प्रयोग की दी जानकारी
काशीपुर। चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस विशेष शिविर का समापन हो गया। बौद्धिक सत्र में असिस्टेंट प्रोफेसर (आईटी) प्राची धौलाखंडी ने डिजिटल इंडिया विषय पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने स्वयं सेवियों को कंप्यूटर एवं स्मार्ट मोबाइल के प्रयोग की जानकारी देकर my bharat.gov.in पोर्टल पर स्वयं सेवकों का पंजीकरण कराया। साथ ही स्वयंसेवियों का सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर टैग किया गया। भारतीय कौशल, सूचना प्रौद्योगिकी, भावी भारत, ऑनलाइन लोक शिकायत, ओपन डाटा प्लेटफार्म, ईडीटी, ई-हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन, डीजी लॉकर, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल, स्वच्छ भारत मोबाइल एप की भी जानकारी दी। स्वयंसेवियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नृत्य, समूह गीत, असम नृत्य, लक्ष्य गीत आदि प्रस्तुत किए। वहां पर प्राचार्य डॉ. कीर्ति पंत, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. वंदना सिंह, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. मंजू सिंह आदि उपस्थित रहीं।