कलक्ट्रेट में बेरिकेडिंग का काम पूरा, आज से होंगे नामांकन
रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में की तैयारियां पूरी हो चुकी है। बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन अवधि के दौरान ही प्रत्याशियों को नामांकन पत्र बांटे जाएंगे। नामांकन के दौरान प्रत्याशी और उनके चार प्रस्तावकों को ही बेरिकेडिंग के भीतर से होकर कक्ष तक आने की अनुमति होगी। मंगलवार को सुबह से ही कलक्ट्रेट के जिलाधिकारी न्यायालय परिसर में बनाए गए नामांकन कक्ष में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाने लगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि सुबह 11 बजे से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। शाम तीन बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे। गजेटेड छुट्टी के दिन को छोड़कर 27 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन कक्ष से लेकर कलक्ट्रेट परिसर में एसएसपी कार्यालय गेट तक बेरिकेडिंग की गई है। नामांकन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगा।