Mon. Nov 25th, 2024

पिछले तीन दिनों से मुखेम रेंज के जंगलों में लगी आग, आंधी चलने से भड़की, आबादी की ओर आने का भी खतरा

जिला मुख्यालय के आसपास के जंगलों में लग रही आग थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को मुखेम रेंज के डांग, पोखरी गांव से लगे जंगल धू-धूकर जलते रहे। आंधी चलने से आग और भड़क उठी। जंगलों से उठते धुएं के कारण शहर में धुंध फैलती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है जंगलों में आग भी लगती जा रही है। पिछले तीन दिनों से मुखेम रेंज के जंगलों में आग लगी है। सोमवार शाम को चली आंधी के कारण जंगलों में लगी आग और भड़क उठी। डांग, पोखरी गांव से लगे जंगलों में आग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है जिससे वन संपदा के साथ जंगली जानवरों को भी क्षति पहुंचने की आशंका है। साथ ही आग के आबादी की ओर आने का भी खतरा बना हुआ है। वहीं वन विभाग की ओर से वनाग्नि नियंत्रण के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इधर, उत्तरकाशी वन प्रभाग के डीएफओ डीपी बलूनी का कहना है कि आग पर नियंत्रण के लिए अधीनस्थ वन कर्मियों को निर्देशित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *