रीवा का किन्नर समाज पहुंचा एसपी कार्यालय किन्नर बोले-मार्केट में नकली किन्नरों की भरमार
थर्ड जेंडर समुदाय के लोगों का कहना है कि गढ़ में एक महिला और दो युवक किन्नर बनकर घूम रहे हैं। देवतालाब में भी कुछ लोग इसी तरह का काम कर रहे हैं। जो हमारा अधिकार और रोजी-रोटी छीनी रहे हैं। असली किन्नर का वेश बनाकर नकली किन्नर लोगो के घरों पर पहुंच रहें है। अपने आप को किन्नर बताकर वे लोगों से शगुन के पैसे भी ऐंठ लेते हैं। जिसके चलते अब असली किन्नरों के समाने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
किन्नरों ने बताया कि बीते दिनों हमारे समुदाय ने गढ़ थाना पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते आज हमने एसपी कार्यालय पहुंचकर नकली किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अगर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो किन्नर समाज इसके विरोध में कोई बड़ा कदम उठा सकता है।