शेखावाटी विश्वविद्यालय में पीएचडी की 370 सीटों के लिए हुआ इंटरव्यू
सीकर | शेखावाटी विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में पीएचडी के एडमिशन के लिए साक्षात्कार शुरू हो गए। यूनिवर्सिटी शोध डायरेक्टर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, बॉटनी, कैमिस्ट्री, गणित, फिजिक्स, जूलॉजी, कॉमर्स, एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन विषयों के इंटरव्यू लिए गए। दस दिन में 17 विषयों की कुल 370 सीटों पर प्रवेश के लिए साक्षात्कार के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें 877 उपस्थित रहे। साक्षात्कार में अभ्यर्थी के शोध प्रस्ताव, विषय ज्ञान, और अनुसंधान क्षमता का मूल्यांकन किया गया। कुलपति प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार राय ने साक्षात्कार के सफल संचालन स्टाफ को बधाई दी है। साक्षात्कार का रिजल्ट अभ्यर्थी युनिवर्सिटी की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट आने पर विवि द्वारा सूचना जारी की जाएगी।