हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं किसी को किराएदार या नौकरी पर रखने से पहले उसका आधार वेरिफाई जरूर करें, जानें इसकी प्रोसेस
आधार कार्ड हमारे देश में एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसे सभी जगह आईडी प्रूफ के रूप में स्वीकार किया जाता है। कई बार देखा जाता है कि लोग बिना किसी जांच के किसी भी आधार नंबर को सही मान लेते हैं, लेकिन हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं होता है।
ऐसे में अगर आप किसी को अपने घर में किराएदार या नौकरी पर रखते हैं तो उसका आधार नंबर वेरिफिकेशन करना बहुत जरूरी है। इससे पता चलेगा कि कहीं उसका आधार फर्जी तो नहीं है और वो व्यक्ति गलत नहीं है। क्योंकि कोई गलत व्यक्ति कागज का फर्जी आधार तो बनवा सकता है लेकिन UIDAI की साइट पर इसकी सही जानकारी मिलती है।
फ्री में कर सकते हैं वेरिफाई
UIDAI किसी का भी आधार नंबर वेरिफाई करने की सुविधा उपलब्ध कराती है। इसकी प्रोसेस बहुत आसान है और इसके लिए आपसे कोई शुल्क भी नहीं लिया जाता। हम आपको इसकी प्रोसेस बता रहे हैं…