पूर्व CM शिवराज बोले- कांग्रेस में हार के डर से कोई लड़ने को तैयार नहीं, लोकतंत्र में यह ठीक नहीं
कांग्रेस प्रत्याशी की लिस्ट अब तक नहीं आने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘पराजय के भय से कोई लड़ने को तैयार नहीं है। मैं लोकतंत्र में इसे ठीक नहीं मानता कि एक पार्टी की ऐसी आदत हो जाए कि लोग चुनाव लड़ने को ही तैयार नहीं हैं, लेकिन ऐसी स्थिति है।’ पूर्व CM गुरुवार को भोपाल से पैसेंजर ट्रेन से विदिशा लोकसभा क्षेत्र के गंजबसौदा गए।
उन्होंने कहा, मैं पांव, पांव वाला भी हूं, साइकिल वाला भी हूं, पैसेंजर वाला भी हूं। जहां जनता होती है, वहां मामा होता है। मैं लोगों से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं अपनी आखिरी सांस तक उनके लिए काम करूंगा।’
कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज होने पर कमलनाथ ने कहा- सरकार निचले स्तर पर उतर आई
कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने X पर लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुत निचले स्तर पर उतर आई है। 30 साल पुराने मामले तक के इनकम टैक्स के नोटिस भेजे जा रहे हैं।’ उन्होंने लिखा, ‘लोकतंत्र की हत्या करने के लिए पहले कांग्रेस की चुनी हुई सरकार गिराई गई, इसके बाद नेताओं की खरीद-फरोख्त की गई। जो नेता नहीं झुके, उनके ऊपर जांच एजेंसियों का अंकुश लगाया गया और अब ठीक चुनाव से पहले कांग्रेस को आर्थिक रूप से पूरी तरह चौपट करने के लिए आयकर विभाग का उपयोग किया जा रहा है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और देश की जनता के लिए परीक्षा की घड़ी है। हम सबको मिलकर इस तानाशाही सरकार का न सिर्फ मुकाबला करना है, बल्कि लोकसभा चुनाव में इसे पराजित कर देश में लोकतंत्र की स्थापना करनी है। निश्चित तौर पर हम इस परीक्षा में न सिर्फ सफल होंगे, बल्कि देश के हालात को बदलने में कामयाब होंगे।’
अनूपपुर में मिले मां-बेटी के शव
अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत वेंकट नगर में गुरुवार की सुबह एक महिला का शव घर में फांसी पर लटका हुआ मिला है। उसकी 10 साल की बेटी का शव घर के पास नाले के किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला है। महिला का नाम दशमत बाई (35) और बेटी का नाम साक्षी पनिका है।