Fri. Nov 1st, 2024

जयपुर में जिंदा जले बिहार के 5 लोग इनमें 3 बच्चे; खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगी, दरवाजे पर रखा था तो निकल नहीं सके

जयपुर में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग से पूरा परिवार जिंदा जल गया। हादसे में तीन बच्चों की भी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सिलेंडर और चूल्हा कमरे के गेट पर ही रखा था इसलिए कोई भी बाहर नहीं निकल सका। घटना गुरुवार सुबह 7.30 बजे विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसल्या गांव की है।

ACP अशोक चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम 7.40 मिनट पर मौके पर पहुंच गई थी। घर में सिलेंडर जलता हुआ मिला था और कमरे का गेट ब्लॉक था।

फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाकर जले हुए शवों को बाहर निकाला। हादसे में राजेश (26), उसकी पत्नी रूबी (24), ईशु (7), दिलखुश (2) और खुशमानी (4) की मौत हो गई थी। परिवार मोतिहारी (बिहार) का था और यहां किराए पर रहता था।

ACP ने बताया कि सिलेंडर के रेगुलेटर के पैनल से आग निकली थी, जिससे कमरे में आग फैल गई। राजेश आग से बचने के लिए कमरे के कोने में बैठ गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *