नैनीताल जिले में छह बूथों में सिर्फ तैनात होंगी महिला कर्मचारी
हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव के लिए नैनीताल जिले की हर विधानसभा में एक-एक सखी बूथ बनाया जा रहा है। इसमें तीन सखी बूथ ऐसे हैं जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से भी अधिक है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले की हर विधानसभा में एक सखी बूथ बनाया जाना है जिसकी तैयारियां चल रही हैं। नैनीताल जिले की लालकुआं विधानसभा में राजकीय इंटर कॉलेज दौलिया हल्दूचौड़ के कक्ष संख्या 1, भीमताल में जिला परिषद डाक बंगला में कक्ष संख्या 1, नैनीताल में नगरपालिका परिषद नर्सरी विद्यालय तल्लीताल के कक्ष संख्या 1, हल्द्वानी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जवाहर ज्योति दमवाढुंगा के कक्ष संख्या 2, कालाढूंगी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कमलुवागांजा स्थित ग्राम देवका के कक्ष संख्या 2 और रामनगर में लोक निर्माण विभाग कार्यालय भवन में कक्ष संख्या 2 को सखी बूथ बनाया जाएगा। बताया कि इन बूथों पर मतदान संपन्न कराने की पूरी जिम्मेदारी महिला कर्मचारियों की होगी। सखी बूथ में पीठासीन अधिकारी से लेकर प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी भी महिला ही होंगी।
सखी बूथों में मतदाताओं की संख्या
विधानसभा मतदान केंद्र पुरुष महिला कुल
लालकुआं राइंका दौलिया हल्दूचौड़ कक्ष संख्या 1 337 339 676
भीमताल जिला परिषद डाक बंगला कक्ष संख्या 1 415 407 822
नैनीताल नर्सरी विद्यालय तल्लीताल कक्ष संख्या 1 523 396 919
हल्द्वानी राप्रावि जवाहर ज्योति दमवाढूंगा कक्ष 2 693 670 1363
कालाढूंगी राप्रावि कमलवागांजा ग्राम देवका कक्ष 2 708 714 1422
रामनगर लोनिवि कार्यालय भवन कक्ष 2 521 528 1049