Mon. Nov 25th, 2024

कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों पर रहेगा विशेष फोकस, मतदाताओं को साधने के लिए होंगे अनोखे प्रोग्राम

हल्द्वानी : Lok Sabha Election 2024: वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जिले के 64 मतदान स्थलों पर 50 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ था। इस बार इन मतदान स्थलों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप विशेष जोर दे रही है। लोगों को जागरूक करने के लिए युवाओं की रैलियों का आयोजन, नुक्कड़ नाटक, शपथ आदि कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग के सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत युवाओं के साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक किया जाता है।

वहीं इससे पूर्व खेल विभाग के साथ मिलकर स्वीप युवाओं की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा। स्वीप के जिला समन्वयक सुरेश अधिकारी ने बताया कि जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

युवाओं को मतदान करने के लिए प्रदेशभर में होगा खेलों का आयोजन

लोकसभा चुनाव में नए वोटरों को मतदान करवाने के लिए अब प्रदेशभर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इसके लिए देहरादून में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने खेल निदेशक संग अधिकारियों की बैठक ली है।

प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल ने बताया कि खेलों का कैलेंडर आने के बाद जिले में भी मतदान जागरूकता के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

50 प्रतिशत से कम वोटिंग वाले मतदान स्थलों की संख्या

  • विधानसभा – संख्या
  • भीमताल – 36
  • नैनीताल – 20
  • कालाढूंगी – 02
  • रामनगर – 02
  • हल्द्वानी – 04

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *