धर्मशाला: दिल्ली-गगल हवाई रूट पर उड़ानें बढ़ाएगा स्पाइस जेट, पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले कंपनी का फैसला
पर्यटन सीजन को देखते हुए विमानन कंपनी स्पाइस जेट दिल्ली से धर्मशाला के लिए एक और उड़ान शुरू करेगा। यह फ्लाइट 28 मार्च के बाद से शुरू होगी। मौजूदा समय में विमानन कंपनी स्पाइस जेट की दो उड़ानें यहां पहुंच रही हैं, जबकि अब एक और उड़ान जल्द ही शुरू होने जा रही है। वहीं, इससे पहले इंडिगो की दो और एलायंस एयर विमानन कंपनी भी सेवाएं दे रही हैं। गर्मियों का मौसम शुरू होने के साथ ही हवाई उड़ानों के शेड्यूल में भी बदलाव होने जा रहा है। यह बदलाव 28 मार्च से होगा। इस दौरान विमानन कंपनी स्पाइस जेट की उड़ानों में इजाफा होगा। वहीं, 2 अप्रैल से चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। वर्तमान में गगल एयरपोर्ट पर आठ के करीब हवाई उड़ानें आवागमन करती हैं। इनमें स्पाइस जेट की दो, इंडिगो की एक दिन छोड़ कर दो और विमानन कंपनी एलायंस एयर का विमान गगल एयरपोर्ट पर लैंड और टेकऑफ होती हैं, लेकिन अब पर्यटन सीजन में स्पाइस जेट के उड़ानों की बढ़ोतरी के साथ ही आवागम करने वाले उड़ानों की संख्या भी 12 तक पहुंच जाएगी। वहीं, चंडीगढ़ और शिमला के लिए उड़ानें भी यहां से होती हैं, जबकि कई बार विशेष विमान भी गगल एयरपोर्ट पर उतरते हैं।
गगल हवाई अड्डे पर 28 मार्च के बाद उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव होगा। इस दौरान जहां कुछ उड़ानों में बढ़ोतरी होगी, वहीं 2 अप्रैल से इंडिगो एयरलाइंस की धर्मशाला-चंडीगढ़ हवाई सेवा भी शुरू होगी। यह सप्ताह में तीन दिन चलेगी।– धीरेंद्र सिंह, डायरेक्टर, गगल एयरपोर्ट