लाहौल घाटी में ताजा बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान
हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय कई भागों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। गुरुवार रात को लाहौल व मनाली की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई। हालांकि शुक्रवार सुबह धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। शिमला में भी मौसम साफ बना हुआ है। 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रा में 15 सेंटीमीटर, जबकि कोकसर, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल, सिस्सू, बारालाचा व कुंजुम दर्रा में पांच-पांच सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। हालांकि, मनाली और केलांग के बीच वाहनों की आवाजाही बंद नहीं हुई है। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद ठंडक बढ़ गई है।