Sat. Nov 2nd, 2024

समाज कल्याण का बायोमेट्रिक पंजीकरण 92 फीसदी पर अटका

चंपावत। समाज कल्याण की विभिन्न छात्रवृत्ति योजना के लिए बायोमेट्रिक पंजीकरण का काम 92 फीसदी पर आकर अटक गया है। विभाग ने तीन बार पंजीकरण के लिए जिले के सभी विद्यालयों को समय दिया था। बावजूद इसके 52 विद्यालयों ने बायोमेट्रिक पंजीकरण नहीं कराया है। जिला समाज कल्याण विभाग की छात्रवृति योजनाओं के लिए बायोमेट्रिक पंजीकरण का मामला अधर में लटक गया है। जिले में 614 विद्यालयों को समाज कल्याण की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए पंजीकरण कराना था लेकिन तीन माह गुजरने को है और शतप्रतिशत विद्यालयों का बायोमेट्रिक पंजीकरण नहीं हो पाया है विभाग ने बायोमैट्रिक पंजीकरण के लिए पहले विद्यालयों को 31 जनवरी, नौ फरवरी और फिर सात मार्च तक का समय दिया था लेकिन विद्यालय प्रबंधनों की दिलचस्पी नहीं होने के कारण बायोमेट्रिक पंजीकरण नहीं हो पाया है। बिना बायोमेट्रिक पंजीकरण के 52 विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने बताया कि 562 विद्यालयों ने पंजीकरण कर लिया है। 52 विद्यालय तीन बार पंजीकरण तिथि विस्तारित करने के बाद भी पंजीकरण नहीं करा पाए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *