Mon. Nov 25th, 2024

लोकसभा चुनाव में पांच साल में बढ़ गए मतदाता

चंपावत। लोकसभा चुनाव 2024 में लोहाघाट और चंपावत विधानसभा में 206577 मतदाता मतदान करेंगे जबकि 2019 में दोनों विधानसभाओं में 151873 मतदाता थे। लगातार चुनाव में मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ता रहा है। इसमें सबसे अधिक 20 से अधिक आयु वर्ग के युवा जो बाहरी राज्य में नौकरी के लिए प्रवास करते हैं और वे हर साल मतदान के लिए आते हैं। जिले के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या पिछले पांच साल में 50 हजार से अधिक बढ़ी है। चंपावत जिले की लोहाघाट और चंपावत विधानसभा में 2019 लोकसभा चुनाव में 151873 मतदाता थे। इसमें 79031 पुरुष मतदाता तो 72841 महिला मतदाता थीं। जबकि लोकसभा चुनाव में 86716 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें पुरुष मतदाता की संख्या 40937 और महिला मतदाता 45778 शामिल थीं। 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में एक जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची में जिले में 206577 हैं। पुरुष मतदाता 107889 तो 98688 महिला मतदाता हैं। 2022 विधानसभा चुनाव में 203256 लोगों ने मतदाता पहचान पत्र बनाया। इसमें 106151 पुरुष और 97105 महिला मतदाता थीं। जबकि चुनाव में 125696 ने मतदान किया। इसमें 66652 महिला, 59044 पुरुष मतदाता थे।

चुनाव- राप्रावि ईडाकोट, राजकीय पॉलिटेक्निक में सबसे अधिक महिला और पुरुष मतदाता
-राउप्रावि कुलौली, निगाली मतदान केंद्र में सबसे कम महिला-पुरुष मतदाता

चंपावत। लोकसभा चुनाव में राप्रावि ईडाकोट और राजकीय पॉलीटेक्निक टनकपुर मतदान केंद्र सबसे अधिक महिला और पुरुष मतदाता हैं। लोहाघाट विधानसभा के राप्रावि ईडाकोट मतदान केंद्र में 551 महिलाएं मतदान करेंगी जबकि चंपावत में राजकीय पाॅलीटेक्निक टनकपुर नायकखेड़ा में 625 महिला मतदाता हैं। चंपावत विधानसभा का राउप्रावि कुलौली और निगाली सबसे कम पुरुष और महिला मतदाता वाला मतदान केंद्र है। लोहाघाट विधानसभा के राउप्रावि कुलौली केंद्र पर 44 महिला, 46 पुरुष मतदाता हैं जबकि चंपावत विधानसभा में राप्रावि निगाली में सबसे कम 24 महिला और 23 पुरुष मतदाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *