राजनीतिक दलों के सामने प्रथम रेंडमाइजेशन
चंपावत। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने मतदान में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेसन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया। प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत जनपद के वेयरहाउस में उपलब्ध मशीनों का आवंटन विधानसभावार किया गया। 54 लोहाघाट विधानसभा के मतदेय स्थल के अनुसार 157 प्रतिशत और 55 चंपावत में 176 प्रतिशत से अधिक ईवीएम मशीन आवंटित की गई। 54 लोहाघाट के लिए मतदेय स्थल के अतिरिक्त सेक्टर, जोनल, एआरओ को रिजर्व सहित 290-290 बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपेट और 55 चंपावत के लिए 279-279 बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपेट आवंटित की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 35 ईवीएम मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए अलग से रखी गई हैं। रेंडमाइजेशन के दौरान सीडीओ संजय कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, एआरओ आकाश जोशी, नोडल ईवीएम केके श्रीवास्तव, सहायक नोडल रोहित जोशी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या, डीआईओ एनआईसी मोहित शाह, अनिल रौतेला, भाजपा से कैलाश अधिकारी, पारस सिंह महर, कांग्रेस से जगदीश चंद्र जोशी, आप से अब्दुल नाजिम, रेहान अहमद आदि मौजूद रहे।