चित्तौड़गढ़ में गर्मी दिखाने लगी असर:40 डिग्री के पास पहुंचा अधिकतम तापमान; बादलों ने बढ़ाया पारा
चित्तौड़गढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सोमवार को पूरे दिन भर बादलों की लुकाछिपी जारी रही। हालांकि बादलों का यह खेल ज्यादा देर तक नहीं चला। मंगलवार को भी मौसम पूरी तरह साफ है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। जिसके कारण चित्तौड़गढ़ में भी हल्का असर देखने को मिला। बादलों के कारण तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।मौसम विभाग के अनुसार मार्च के आखरी दिनों में मौसम में आंशिक बदलाव होंगे। इससे गर्मी भी बढ़ सकती हैं। वहीं मंगलवार की बात करें तो चित्तौड़गढ़ में बढ़ता तापमान लोगों को परेशान कर सकता है। सोमवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री तक पहुंच गया था और न्यूनतम तापमान भी 19.2 डिग्री दर्ज किया गया है। सोमवार सुबह से ही मंगलवार तक सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल भी जारी रहा। तापमान बढ़ने का कारण भी यही माना जा रहा है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार इस बार गर्मी थोड़ी ज्यादा पड़ेगी और इसका असर अब दिखने भी लगा है। मार्च महीने के अंत तक तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पास आ गया है। फिलहाल मार्च महीने में मौसम में किसी तरह की नरमी देखने को नहीं मिलेगी, बल्कि आखिरी दिनों तक मौसम और गर्म हो सकता है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल के पहले हफ्ते से शायद मौसम थोड़ा बदल जाए क्योंकि अभी आसमान बिल्कुल साफ है और हवाएं भी चल रही है लेकिन अगर वेस्टर्न डिस्टरबेंस होता है तो प्री मानसून की संभावना बन सकती है और अप्रैल में हल्की फुल्की बारिश और धूल भरी आंधी देखी जा सकती है।