Fri. Nov 1st, 2024

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम से जुड़ा तूफानी गेंदबाज, बाकी टीमों के लिए बन सकता है काल

आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है। पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। हालांकि, अब दिल्ली की टीम में एक ऐसे गेंदबाज की एंट्री हुई है जो मिनटो में किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने में माहिर है।  दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में एनरिक नॉर्खिया की एंट्री हो गई है। वह दिल्ली के कैंप से जुड़ गए हैं। इसकी जानकारी टीम ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से दी है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हाल ही में पीठ की चोट से उबरने में कामयाब हुए हैं। अब वह आईपीएल में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।  एनरिक नॉर्खिया पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे। इसी चोट के चलते वह वनडे विश्व कप 2023 का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि, अब वह पूरी तरह से फिट हैं और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान करने के लिए तैयार हैं। आईपीएल में दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज ने अब तक 40 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 53 विकेट चटकाए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 10 विकेट हासिल किए।

पंजाब ने चार विकेट से हराया
दिल्ली कैपिटल्स को हाल ही में सीजन के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। धवन की अगुवाई वाली टीम ने दिल्ली को आईपीएल 2024 के दूसरे मैच में चार विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 174 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने 19.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सैम करन ने अर्धशतक लगाया। वहीं, लियाम लिविंगस्टोन ने 21 गेंद में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 38 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर मैच खत्म किया। पंजाब ने आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज जीत के साथ किया, जबकि ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्ली को हार से शुरुआत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *