आईपीएल में सिर चढ़कर बोल रहा सोमांश की आवाज का जादू
रामनगर (नैनीताल)। प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुके नगर के नन्हे कलाकार सोमांश डंगवाल इन दिनों आईपीएल मैच में कमेंट्री कर रहे हैं। आईपीएल मैचों में उनकी कमेंट्री से परिवार और स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। आईपीएल में उत्तराखंड के सितार चौके-छक्के मारते नजर आते थे। अब आईपीएल मैच में नैनीताल जिले के रामनगर निवासी कलाकार सोमांश की आवाज का जादू भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है। नौ वर्षीय सोमांश आईपीएल में टीमों के कप्तान, खिलाड़ियों के इंटरव्यू और मैदान में लाइव कमेंट्री से अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। सोमांश के पिता निवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल ने बताया कि उनका बेटा लगातार अपने अभिनय से नई उपलब्धियां पा रहा है। बॉलीवुड में शो, फिल्में, धारावाहिक, एल्बम और विज्ञापन करने के बाद पहली बार सोमांश ने इंडिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया है। सोमांश के साथ-साथ हम भी गर्व महसूस कर रहे हैं। पिता का कहना है कि हमें उस दिन का इंतजार है, जिस दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री सोमांश को प्रदेश का बॉलीवुड चाइल्ड एंबेसडर बनाएंगे। बता दें कि रामनगर निवासी अनुज रावत भी आईपीएल में आरसीबी की टीम से खेल रहे हैं। हालांकि वह लंबे समय से आईपीएल से जुड़े हैं।