अब आरडीएसओ नहीं करेगी आरओबी का निरीक्षण
काशीपुर। महाराणा प्रताप चौक पर बहुप्रतीक्षित आरओबी की लोड टेस्टिंग अब राष्ट्रीय मार्ग खंड लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी के जिम्मे आ गई है। इस संबंध में अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन लखनऊ (आरडीएसओ) के अधिकारी ने पत्र लिखकर विभाग से अपने स्तर से कार्रवाई करने के लिए कहा है। महाराणा प्रताप चौक पर लगभग 56 करोड़ की लागत से नवंबर 2017 में आरओबी का निर्माण शुरू हुआ था। आरओबी पर यातायात शुरू करने से पहले राष्ट्रीय मार्ग खंड लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी ने लगभग दस दिन पहले आरडीएसओ को पत्र लिखकर डेक स्लैब का लोड टेस्टिंग के लिए कहा था। इसके जवाब में आरडीएसओ के निदेशक/पुल एवं संरचना-2 प्रदीप कुमार ने 21 मार्च को ईई राष्ट्रीय मार्ग खंड लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी को पत्र भेजा है। इसमें कहा आरडीएसओ इस तरह के लोड टेस्ट नहीं करवाता है। उन्होंने पत्र में विभाग से अपने स्तर से कार्रवाई करने को कहा है। इससे साफ है कि अब राष्ट्रीय मार्ग खंड लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी की टेस्टिंग के बाद आरओबी पर यातायात शुरू हो जाएगा।