अल्मोड़ा में 32 टेबल पर जांची जाएंगी 1.11 लाख उत्तर पुस्तिकाएं
अल्मोड़ा। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुधवार से शुरू होगा। जिले के तीन मूल्यांकन केंद्रों में 32 टेबलों पर 1,11055 लाख उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी। जिला मुख्यालय स्थित जीजीआईसी मूल्यांकन केंद्र में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उप नियंत्रक उमेश पांडे ने बताया कि जीजीआईसी में 18 टेबल पर हाईस्कूल इंटर की 53 हजार उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी। मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत में नौ टेबल लगेंगी। उप नियंत्रक सुनील मसीह ने बताया कि हाईस्कूल की पांच और इंटर की चार टेबल पर हाईस्कूल और इंटर की 44 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। जीआईसी चौखुटिया में केवल हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। यहां पांच टेबल पर हाईस्कूल की 14055 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएगी। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से पूर्व मूल्यांकन केंद्रों में रामनगर बोर्ड कार्यालय से आए विशेषज्ञ प्रशिक्षक उप प्रधान परीक्षक, परीक्षकों और अंकेक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का प्रशिक्षण देंगे। डिप्टी हेड नमूनार्थ पांच-पांच उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। इसके बाद मूल्यांकन कार्य शुरू होगा।
उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार से तीनों केंद्रों में मूल्यांकन शुरू होगा। मूल्यांकन से पूर्व परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। I
अंबा दत्त बलोदी, सीईओ, अल्मोड़ा